नोखा में ट्यूबवेल पर जनरेटर लगाने की मांग: पार्षदों ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा नगर पालिका के पार्षदों ने आज नोखा जेईएन जलदाय विभाग को ज्ञापन देकर ट्यूबवेल पर जनरेटर लगाने की भी मांग की है। अधिशासी अभियंता से बीकानेर फोन पर बात कर नोखा में जलदाय विभाग के रिक्त सहायक अभियंता के पद पर सहायक अभियंता लगाने की मांग की गई।
नोखा शहर में कनिष्ठ अभियंता के दो पद है। लेकिन वर्तमान में एक ही कनिष्ठ अभियंता है। इसलिए कनिष्ठ अभियंता रिक्त पद पर अतिरिक्त कनिष्ठ अभियंता लगाने की मांग की। अगर मांग नहीं मानी जाती है तो 7 तारीख से आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालो में जगदीश मांझू, राधेश्याम लखोटिया, हनी गर्ग, बाबूलाल आदि पार्षद व उपभोक्ता रामनिवास मंडा और महेंद्र सिंह आदि शामिल रहे। इस दौरान बताया कि नोखा नगर पालिका क्षेत्र में कुल 75 ट्यूबवेल है। जिस पर जनरेटर की व्यवस्था करने की मांग की है। बता दें कि नोखा में पेयजल की भारी किल्लत को देखते हुए पार्षदों ने जनरेटर लगाने की मांग की है।