नोखा एसडीएम पहुंचे जिला अस्पताल: व्यवस्थाओं का लिया जायजा, दवाईयों के वितरण रजिस्टर मिले रिक्त, हीटवेव को लेकर दिए निर्देश
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में एसडीएम गोपाल जांगीड़ मंगलवार को जिला अस्पताल पहुंचे और चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों की पर्ची काटने के काउंटर से निरीक्षण शुरू किया। जो प्रत्येक कक्ष, प्रयोगशाला, टीकाकरण, चिकित्सा कक्ष, आयुष चिकित्सा कक्ष, डिलीवरी रूम, वार्ड का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाओं के बारे में पीएमओ से पूछताछ की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम की व्यवस्थाओं में सुधार लाने और लक्ष्य सर्टिफिकेशन को मानक मानकर अनुसरण करने के साथ ही मरीजों के बैठने की उचित व्यवस्था तथा टॉयलेट की साफ सफाई, मरम्मत, हैंडवाश और बैड पर मरीज चार्ट लगाते हुए उचित प्रबंधन करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने निशुल्क जाँच योजना की सभी जांचों को लेकर प्रयोगशाला कर्मचारी से मरीज को प्रत्येक जांच की रिपोर्ट उसी दिन की पुख्ता व्यवस्था करने तथा राज्य सरकार की निशुल्क दवाई वितरण व्यवस्था को लेकर भी काउंटर पर मौजूद कार्मिक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और मरीजों को दवाई लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए व्यवस्थित तरीके से दवाई वितरण व्यवस्था को लेकर निर्देशित किया तथा स्ट्रॉग रूम से प्रत्येक वार्ड में दवाई के वितरण रजिस्टर रिक्त पाया गया है।
उसमें किसी भी प्रकार इंद्रराज व रिसीप्ट हस्ताक्षर नहीं पाये गयें।अस्पताल में अत्यावश्यक प्रकृति की सेवाओं के लिए तत्काल प्रभाव से कंटीजेंसी प्लान बनाएं एवं दो दिन के भीतर कूलर, पंखे, एसी, वाटर, कूलर आदि को ठीक करवाएं, साथ ही अन्य व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए निर्देशित किया।
साथ ही हीटवेव के चलते जिला अस्पताल को अलर्ट मोड पर किया। निरीक्षण के दौरान वार्डों एवं शौचालयों में साफ-सफाई की तथा नकारा सामना की समुचित व्यवस्था नहीं मिलने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि इनकी समुचित व्यवस्था जल्द से जल्द हो तथा वार्डस में बेड की चादरों पर मार्क कर प्रतिदिन नियमित रूप से बदलवाई जायें तथा प्रत्येक बेड पर एक कचरा पात्र की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने रोगियों एवं उनके परिजनों से बात कर अस्पताल में उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। रोगियों के परिजनों ने बताया कि अस्पताल में जाँच, दवा एवं उपचार सहित अन्य सेवाएं सुगमता पूर्वक मिल रही है।