ऐ.सी. में गैस भरने वाले सिलेंडरों में हुआ ब्लास्टः एक युवक घायल; पुलिस बोली- धूप की वजह से हादसा होने की आशंका
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। बीकानेर जिले के नोखा में एसी और फ्रीज में गैस भरने वाले करीब 12 सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। हादसा शहर के नवलीगेट क्षेत्र में दोपहर करीब 3 बजे हुआ। इस ब्लास्ट में एक युवक घायल हो गया। गनीमत रही कि गर्मी की वजह से बाजार में ज्यादा लोग नहीं थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत दोनों ओर से ट्रैफिक रुकवाकर वाहनों को दूसरे रास्ते पर डायवर्ट किया। वहीं फायर ब्रिगेड़ बुलाकर बचे सिलेंडरों पर पानी का छिड़काव करवाया।
सीआई हंसराज लूणा ने बताया कि, AC और फ्रिज में गैस भरने वाले सिलेंडर की खेप खुले में दुकान के आगे सड़क किनारे पड़ी थी। आशंका जताई जा रही है कि तेज धूप की वजह से सिलेंडर काफी गरम हो गए थे, जिससे पहले किसी एक में ब्लास्ट हुआ और फिर बाकी सिलेंडर ब्लास्ट होने लगे।
इस हादसे में एक युवक के गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटें भी आई। हादसे में माडिया गांव का युवक घायल हुआ था, जिसको बागडी अस्पताल लेकर गए। जहां से उसका प्राथमिक इलाज कर छूट्टी दे दी गई। पुलिस की टीम ने सिलेंडर मालिक को बुलाकर बचे हुए सिलेंडर हटवाया। पुलिस अवैध विस्फोट मामले की जांच कर रही है।