बिजनेस प्लस न्यूज़: नोखा के संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में 95 प्रतिशत से ऊपर अंक वाले विद्यार्थियों को मिलेगी निशुल्क शिक्षा, अन्य को भी विशेष छात्रवर्ती
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। नोखा में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बीकानेर जिला माहेश्वरी सभा के सचिव व संस्कार इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, नोखा के चेयरमैन रामनिवास लाहोटी ने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के दसवीं के उत्कृष्ट परिणाम आने पर सभी उत्तीर्ण छात्रों को बहुत-बहुत बधाइयाँ व शिक्षा में प्रोत्साहन के लिए छात्रवृत्ति की घोषणा की। इसी के साथ लाहोटी ने कक्षा पाँचवीं, आठवीं, दसवीं उत्तीर्ण छात्रों के लिए शाला में प्रवेश पर छात्रवर्ती का ऐलान किया। जिन विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक 100 प्रतिशत छात्रवर्ती, 90 प्रतिशत से अधिक अंक 50 प्रतिशत छात्रवर्ती, 80 प्रतिशत से अधिक अंक 20 प्रतिशत छात्रवर्ती, 70 प्रतिशत से अधिक अंक 10 प्रतिशत छात्रवर्ती, 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए है उन्हें 5 प्रतिशत स्कूल फ़ीस में छात्रवर्ती दी जाएगी।