बीकानेर में केंद्रीय मंत्री जीत तय: 54 हजार वोटों से पीछे कांग्रेस के गोविंदराम; चौथी बार के सांसद होंगे अर्जुनराम मेघवाल, नोखा में जश्न का माहौल
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। भारतीय जनता पार्टी बीकानेर से अर्जुनराम मेघवाल की जीत पर नोखा के नवली गेट पर मिठाई बांटकर एवं पटाखे छोड़कर खुशियां मनाई गई। बीजेपी के जिला प्रवक्ता नरेंद्र चौहान ने बताया की अर्जुनराम मेघवाल की जीत आमजन की जीत है उनके द्वारा किए गए कार्यों की जीत है और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास की जीत है। खुशियां मनाने वालों में मंडल अध्यक्ष मंडल महेंद्र संचेती, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश भार्गव, पूर्व पार्षद रमेश नाथ, सागरमल, रामचंद्र, करनीदान चौहान, राजकुमार, अश्वनी कुमार, विमल कुमार आदि ने अर्जुनराम की जीत पर खुशी का इजहार किया एवं आमजन का धन्यवाद ज्ञापित किया।
बीकानेर लोकसभा सीट पर भाजपा के अर्जुनराम मेघवाल की जीत लगभग तय मानी जा रही है। भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है। अब तक हुए राउंड की बात करें तो मेघवाल करीब 54 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। अब कुछ ही राउंड बचे हैं जिसमें इस अंतर की खाई को पूरा नहीं किया का सकता। ऐसे में मेघवाल अपनी जीत तय मानकर चल रहे हैं। उन्होंने इसके लिए जनता का आभार भी जताया है।
बता दें कि अर्जुनराम मेघवाल केंद्र सरकार में केंद्रीय कानून मंत्री हैं वहीं गोविंदराम मेघवाल गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे थे।
कौन आगे कौन पीछे
अर्जुनराम मेघवाल बीजेपी 5,61,220
गोविन्दराम मेघवाल कांग्रेस 5,06,966
आगे : 54,273 बीजेपी