अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर नोखा में तैयारी शुरूः एसडीएम ने अधिकारियों, संगठनों के साथ बैठक ली; सभी विभागों से हिस्सा लेने की अपील की

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर नोखा में तैयारी शुरूः एसडीएम ने अधिकारियों, संगठनों के साथ बैठक ली; सभी विभागों से हिस्सा लेने की अपील की

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नोखा में आयुर्वेद विभाग, स्थानीय प्रशासन और पतंजलि योग समिति, नोखा के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय बाबा छोटूनाथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नोखा के परेड मैदान में सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
योग दिवस की तैयारियों के लिए उपखंड अधिकारी गोपाल जांगिड़ की अध्यक्षता में सभी ब्लॉक लेवल अधिकारियों, समाजसेवी संगठनों और पतंजलि योग समिति के सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपखंड अधिकारी ने सभी व्यवस्थाओं की संबंधित विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए नोखा को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय करने का आह्वान किया। बैठक में आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक मनोज जाखड़ ने सभी विभागों के कार्मिकों को कार्यक्रम के सहभागी बनने की अपील की।

पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार कुमार व्यास ने बताया कि, आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास स्थानीय सार्वजनिक उद्यान में प्रातः 5.30 बजे से योग शिक्षक चम्पा लाल और रतन लाल मोदी के नेतृत्व में चालू किया गया है इसका ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर लाभ उठाएं।

इस अवसर पर पीएमओ सुनील बोथरा, तहसीलदार सुरेश विश्नोई, नायब तहसीलदार नरसिंग टॉक, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका विनिता, अतिरिक्त विकास अधिकारी राजेश व्यास, पेंशन समाज नोखा के अध्यक्ष इन्द्रचन्द मोदी, सुमेर सिंह सीबीईओ पांचू, नारायण दत्त सारस्वत प्रधानाचार्य, ओम प्रकाश पूनिया एसीबीईओ, मंजू सोनी सीडीपीओ सहित सभी ब्लॉक लेवल अधिकारी और समाजसेवी उपस्थित रहे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page