केदारनाथ पदयात्रा कर लौटे राकेश सेवग का नोखा में स्वागतः 25 दिन में की 930 किमी यात्रा, लोगों ने पहनाया फूलमाला
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। शाकद्वीपीय ब्राह्मण सेवग समाज एवं श्री हनुमान चालीसा संघ द्वारा आज नोखा से केदारनाथ धाम की पैदल यात्रा कर 25 दिन में वापस नोखा आगमन पर घंटाघर के पास राकेश सेवग पुत्र जेठमल सेवग का भव्य स्वागत किया गया।
राजस्थान शाकद्वीपीय ब्राह्मण सेवग समाज के महासचिव मूलचंद सेवग ने बताया कि इस भव्य स्वागत के अवसर पर बाबूलाल सेवग, नवरतन सेवग, बंशीलाल सेवग, सत्यनारायण सेवग, जेठमल सेवग, रामचंद्र सेवग, मांगीलाल सेवग, विकास सेवग, शुभम, अकरित, निर्मल, लक्ष एवं श्री हनुमान चालीसा संघ के विमल मोदी, शिवनारायण झंवर, बाबूलाल भूतड़ा, सुरेन्द्र, आशीष करवा, नारायण तापड़िया, राधे तमना करवा एवं घंटाघर से कटला चौंक के व्यापारी और दुकानदारों ने साफा मालाऐं पहनाकर स्वागत किया।
जानकारी के अनुसार राकेश सेवग 18 मई को नोखा से केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुआ था। उसने 25 दिन में 930 किमी का सफर पैदल तय कर 12 जून को केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा को धोक लगाकर परिवार में सुख-समृद्धि की मंगलकामना की। नोखा का यह पहला ऐसा युवक है, जिसने केदारनाथ धाम की पदयात्रा की है।