निर्जल रह किया व्रत,चला दान का दौरः नोखा में श्रद्धापूर्वक मनाई गई निर्जला एकदशी, जगह-जगह शर्बत पिलाया
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। जेष्ठ शुक्ल पक्ष में मनाए जाने वाली निर्जला एकादशी आज नोखा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में भक्तिभाव के साथ मनाई जा रही है। मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। लोगों ने शक्कर युक्त जल से भरे मिट्टी के घड़े, खरबूजे, आम, पंखी ठाकुरजी का अर्पण कर पूजा अर्चना की।
शास्त्रों के अनुसार निर्जला एकादशी वर्षभर की 24 एकादशियों में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाने से लोगों ने इस दिन निर्जल रह कर उपवास किया। नोखा के कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं की सुबह से भीड़ लगी रही पंडित पुरुषोत्तम महाराज ने श्रद्धालुओं को निर्जला एकादशी की कथा सुनाई। वही गणेश जी हनुमानजी मंदिर, अंकेश्वर महादेव मंदिर सहित नोखा के अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। लोगों ने जयकारों के साथ प्रसाद चढाया और मन्नते मांगी।
जगह-जगह शर्बत पिलाया
नोखा में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, संगठनों एवं व्यापार मंडलों की ओर से जगह-जगह स्टॉल लगा छाछ, शीतल जल, शर्बत, मिल्क रोज, शिकंजी पिला कर पुण्यार्जन किया जा रहा है। नवलीगेट पर समाजसेवी उत्तम लुणावत की ओर से लोगों को लस्सी पिलाई गया। राहगीरों ने गर्मी में लस्सी का आनंद लिया। वहीं रेलवे स्टेशन, जैन चोक, सदर बाजार, पिम्पली चोक, धर्मकांटा चौराहा, मेहरिया मार्केट कटला चौक पर भी अलग अलग भामाशाहों ने स्टॉल लगाकर सेवा कर पुण्य कमाया।