नशा बेचने वालों पर और सख्ती होगी, झूठे मामलेदर्ज करवाने वालों को चिह्नित किया जा रहा: एसपी
नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। जिले में नशा बेचने वालों और झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यह बात बुधवार को नोखा थाने में सीएलजी सदस्यों की बैठक लगते हुए एसपी तेजस्विनी गौतम ने कही। बैठक में एसपी ने सीएलजी सदस्य और पुलिस अधिकारियों को बताया कि सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून एक जुलाई सेलागू हो रहे हैं। इसके बारे में आमजन को ज्यादा से ज्यादाजानकारी देने का हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा।उन्होंने कहा कि नशे पर रोकथाम लगाना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
इसको लेकर बीकानेर जिले में अनेक कार्रवाई हुईहै। नशे की जद में परिवार और समाज के युवा सर्वाधिक चपेट मेंआ रहे हैं जिसके लिए परिवार के सदस्यों को समय-समय परअपने परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी रखना और उनकीगतिविधियों पर निगाह का आग्रह किया। बैठक में बताया किबीकानेर जिले के कुछ गांवों में पिछले 10 सालों से एक मुकदमादर्ज नहीं हुआ है जिसके लिए पुलिस उन गांव के ग्रामीण, ग्रामरक्षकों और सीएलजी सदस्यों को जोड़कर अपराधों में रोकथामकरवाने को लेकर नवाचार करने को लेकर जुड़ी हुई है। नोखा मेंयातायात व्यवस्था सुधारने, अतिक्रमण हटाने और कस्बे मेंजगह-जगह खड़ी निजी बसों और छोटे वाहनों को समझाइशकरके अन्य स्थानों पर खड़ा करवाए।
क्योंकि पुलिस अब चालानकरेगी और मामला दर्ज करेगी। बैठक में अनेक सीएलजी सदस्यपरचून व्यापार मंडल अध्यक्ष बजरंग पानेचा, साईं मन्दिर ट्रस्ट केअध्यक्ष नारायण जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचेती, पार्षदराधेश्याम लखोटिया, शिखर चंद पींचा, समाजसेवी अनवर अलीनिर्बान, अमरसिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।
नशा बेचने वालों की जानकारी पुलिस को देंसीएलजी सदस्यों ने कस्बे की बाबा छोटू नाथ स्कूल, विद्या भवनस्कूल, गांधी चौक, आशीर्वाद बालाजी मंदिर और अन्य सुनसानवाले इलाकों में रात्रि के समय असामाजिक तत्वों का जमघट होनेकी जानकारी देते हुए वहा गश्त की मांग की। एमडी जैसा घटकनशा कुछ लोगों द्वारा अपने स्वार्थ को लेकर बेचा जा रहा है इसपर रोकथाम लगाने को लेकर हम सबको प्रयास करने होंगे।व्हाट्सएप नंबर जारी किए हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति नशे बेचनेवाले की जानकारी देकर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।