नोखा में राजकीय जिला अस्पताल में सुविधाओं की कमीः पार्षद ने एसडीएम को सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन,4 अगस्त से अनशन करने की दी चेतावनी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।।नोखा नगरपालिका के पार्षद जगदीश मांझू ने सोमवार को नोखा एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जिला राजकीय अस्पताल में ब्लड बैंक, सीटी स्कैन और सोनोग्राफी सेवा शुरू करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया गया है कि नोखा में उपखंड स्तर पर स्थित मांगीलाल बागड़ी राजकीय अस्पताल को जिला अस्पताल बने लगभग चार वर्ष हो चुके हैं, लेकिन अभी भी अस्पताल में आवश्यक सुविधाओं की कमी के कारण मरीजों को बीकानेर जाना पड़ता है। इससे कभी-कभी मरीजों की जान पर बन आती है।
अस्पताल में ब्लड बैंक, सीटी स्कैन, और सोनोग्राफी जैसी सामान्य सेवाओं के लिए मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसके कारण प्राइवेट लैब और अस्पतालों द्वारा मनमानी रकम वसूली जाती है, जो आम आदमी के लिए वहन करना मुश्किल होता है।
ब्लड बैंक की सुविधा न होने के कारण डिलीवरी के बाद मरीजों को बीकानेर रेफर करना पड़ता है, जिससे मरीज की जान के साथ खिलवाड़ होता है। रोड एक्सीडेंट के मामलों में सीटी स्कैन जैसी सुविधा की कमी के कारण मरीज को प्राथमिक उपचार के तुरंत बाद बीकानेर रेफर करना पड़ता है, जिससे बीच रास्ते में ही मरीज की मृत्यु हो जाती है।
जगदीश मांझू ने मांग की है कि मांगीलाल बागड़ी राजकीय जिला अस्पताल नोखा में इन आवश्यक सुविधाओं को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। अन्यथा, 4 अगस्त 2024 से जम्भेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा प्रदेश संस्था नोखा इकाई के बैनर तले आमरण अनशन किया जाएगा।