राजकीय सेवा में चयनित युवाओं का सम्मानः 8 युवाओं की शिक्षण, सेना और सीआरपीएफ में लगी नौकरी, सभी गांव की निशुल्क लाइब्रेरी में पढ़े
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के नोखा गांव की चौधरी देवीलाल सार्वजनिक लाइब्रेरी में निशुल्क लाइब्रेरी में अध्ययन कर राजकीय सेवा में चयनित होने वाले युवाओं का ग्रामीणों ने स्वागत-सम्मान किया।
सामाजिक कार्यकर्ता मुरली गोदारा ने बताया कि, रामकिशन देपन, मेघराज देपन का वरिष्ठ अध्यापक में, गोविंद सिंह पड़िहार का सैकंड लेवल अध्यापक में और ओमप्रकाश सियाग का प्रथम लेवल अध्यापक में चयन होने पर माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इसके साथ ही राजेश सैन का सीआईपीएफ, राकेश सियाग का सीआरपीएफ, शक्ति सिंह का इंडियन आर्मी, विकेश बिश्नोई का एसएससी एमटीएस में चयन होने पर उनके अभिभावकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में गणेश मेघवाल, जेठाराम देपन, राजेंद्र परिहार, भागीरथ गोदारा, राजपाल गोदारा, मुनेश भांभू, रामनिवास बिश्नोई, अमित बिश्नोई, सीताराम, रेवंतराम सियाग, योगेश पंचारिया, मुकेश लोयल, दिनेश सियाग, सुनील भांभू सहित ग्रामीण और युवा मौजूद रहे।