नोखा एसडीएम को मनरेगा श्रमिक मिले गैरहाजिरः-श्मशान भूमि पर मशीन से किया समतलीकरण, विकास अधिकारी को किया पाबंद
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के सोमलसर गांव में मंगलवार को नोखा एसडीएम गोपाल जांगिड़ ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत चल रहे कामों का औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर एसडीएम ने श्मशान भूमि में समतलीकरण कार्य का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने श्रमिकों की उपस्थिति लेना चाही तो कार्य पर स्वीकृत सभी कार्मिक गैरमौजूद मिले। श्मशान भूमि में मशीनों से कार्य किया पाया गया।
एसडीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान मौके पर मनरेगा कार्मिक व मेट गैरमौजूद पाए गए और श्मशान भूमि सोमलसर में कार्यकारित कार्य में मशीनों से कार्य किया पाया गया। उक्त कमियों के संबंध में विकास अधिकारी सहित कनिष्ठ तकनीकी सहायक को सुधार के लिए पाबंद किया गया और आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। एसडीएम ने सबंधित अधिकारियो को तय समय निर्धारित टास्क को समय पर पूरा करवाने के निर्देश दिए।