एसडीएम नोखा ने वेटेरिनरी यूनिटा का किया निरीक्षणः गांव में शिविरों का लिया जायजा, पशु पालकों की दी जा रही दवाई

एसडीएम नोखा ने वेटेरिनरी यूनिटा का किया निरीक्षणः गांव में शिविरों का लिया जायजा, पशु पालकों की दी जा रही दवाई

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट नोखा का बुधवार को नोखा एसडीएम गोपाल जांगिड ने निरीक्षण ने किया। एसडीएम ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट जो कि ग्रामीण क्षेत्र मे जहां दो किलोमीटर के आस पास कोई हॉस्पिटल नहीं होने की स्थिति में पशुपालकों को आपातकाल स्थिति मे उनके घर जाकर इलाज करने की स्थिती मे 1962 हेल्प लाइन नंबर मोबाइल वेटेरिनरी यूनिट चालू की गई है।

एसडीएम ने बताया कि नोखा उपखंड मे चार मोबाइल यूनिट शुरू की गई है, जो नोखा, पांचू जसरासर और कुचोर आथूनी में मुस्तैद है। जल्दी ही हेल्प लाइन नंबर जल्द ही चालू होने वाला है, तब तक मोबाइल यूनिट द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे कैंप का आयोजन किया जा रहा है, इस अवसर पर उपस्थित नोखा नोडल डॉ. जरनैल सिंह ने बताया कि नोखा उपखण्ड क्षेत्र में प्रत्येक वार के अनुसार शिविर लगाए जा रहे है। जैसे सोमवार को मैयासर, दासनूं, मंगलवार को सीलवा, बंधडा, बुधवार को रायसर, टांट, गुरुवार को गोविंदनगर, जगरामपुरा शुक्रवार को बीकासर, बुधरो की ढाणी, शनिवार को खारा, प्रहलाधपुरा रहेगा।
पांचू क्षेत्र में सोमवार को रामनगर, सरहा पांचू, मंगलवार को चिताना, सेखासर, बुधवार को साइंसर, लुंबासरिया, गुरुवार को साठिका, मेघासर, शुक्रवार को जयसिंहदेसर मगरा, पिथरासर, शनिवार को बंधाला, मुंजासर रहेगा। जसरासर क्षेत्र मे सोमवार को बगसेउ, मुंदड, मंगलवार को दूदावास, बिलनियासर, बुधवार को बख्तावरपुरा, कुकनिया, गुरुवार को लालासर, जयसिंहदेसर कल्ला, शुक्रवार को काकडा, बढ़ काकडा, शनिवार को धूमपालिया, गुंदुसर रहेगा।

कुचोर आथुनी में सोमवार को कुचोर अगुणी, लालमदेसर छोटा, मंगलवार को सोवा, किरतासर, बुधवार को लालासर, उत्तमामदेसर, गुरुवार को बनिया, सिंधु, शुक्रवार को अनासर, मेउसर, शनिवार को मेहरामसर, बिदासरिया रहेगा। शिविर में पशुपालकों को बीमारी के उपचार के लिए दवाई दी जाती है। मोबाइल वेन में एक डॉक्टर, एक लाइव स्टॉक इंस्पेक्टर ओर एक हेल्पर होता है जो नियमित सेवाए दे रहे है।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page