नोखा तहसीलदार ने किया मनरेगा का आकस्मिक निरीक्षणः अनियमितता पर जताई नाराजगी, श्रमिकों की हाजिरी मिली कम
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में एसडीएम गोपाल जांगिड़ के निर्देशों की पालना में तहसीलदार चंद्रशेखर टाक को स्वरूपसर पंचायत में मनरेगा कार्यों का औचक निरीक्षण किया। पंचायत में पाबू पाठशाला खेल मैदान विकास कार्य, शोभा नाडी में कार्य और कनोलाई नाडी पायतन सुधार कार्य आदि का निरीक्षण किया। पाबू पाठशाला खेल मैदान पर कोई नरेगा श्रमिक मौके पर नहीं पाई गई, वहीं अन्य मनरेगा साइट पर श्रमिकों की हाजरी कम पाई गई।
तहसीलदार ने कार्यों में अनियमितता पर नाराजगी व्यक्त की और ग्राम विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि आवश्यक कार्रवाई कर अवगत कराएं। तहसीलदार ने बताया कि जिला कलेक्टर के निर्देश पर नोखा में उपखंड अधिकारी के नेतृत्व में मनरेगा कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण का अभियान चलाया जा रहा है। जिस पर मंगलवार को सोमलसर, माडिया और मुकाम पंचायत में तथा आज स्वरूपसर में औचक निरीक्षण किया गया है। रिपोर्ट उच्च अधिकारीयों को प्रेषित कर दी जाएगी।