महावीर इंटरनेशनल नोखा के दोनों केंद्रों ने बेबी किट किये वितरित
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के 50 वें वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में देश के समस्त केंद्रों द्वारा एक साथ सुरक्षित मातृत्व एवं स्वस्थ शिशु जागरूकता अभियान के रूप में वात्सल्य प्रोजेक्ट के अंतर्गत आज नोखा केंद्र ने राजकीय बागड़ी चिकित्सालय नोखा में 100 बेबी किट वितरण कर इस सेवा कार्य के माध्यम से स्वर्ण जयंती वर्ष का शुभारंभ किया।महावीर इंटरनेशनल नोखा केंद्र चैयरमैन वीर सुरेंद्र हीरावत ने बताया कि इस अवसर पर गवर्निंग काउंसिल मेंबर डॉक्टर एम.पी. तिवारी ने माताओं और उनके परिवार जनों को संक्रमण से बचाव व नव प्रसुताओं के लिए उत्तम पोषण की जानकारी दी। रीजनल सचिव रीजन-5 राजेंद्र सिंह राठौड़ ने मां के दूध को नवजात शिशु के लिए अमृत बताया तथा आग्रह किया कि मां को प्रारंभिक चार-पांच माह तक नवजात शिशु को अपना दूध पिलाना चाहिए। अपेक्स ट्रस्टी वीरा चारु नाहटा ने इस अवसर पर अपने हाथ से नवजात शिशु को बेबी किट पहनाया।
डॉ इंदुबाला विश्नोई सहित उपस्थित स्टाफ ने नोखा केंद्र का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नोखा केंद्र अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार हीरावत, ईश्वर चंद्र दुगङ, श्याम सेवग, डॉ सुमन लता खत्री, लेबर रूम प्रभारी प्रज्ञा बारूपाल, मीरा सारण सहित स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर महावीर इंटरनेशनल वीरा केंद्र नोखा द्वारा महावीर इंटरनेशनल के स्थापना दिवस उपलक्ष्य पर स्वर्णिम ज्यन्ति वर्ष प्रारम्भ सेवा सप्ताह के प्रथम दिन प्रथम सेवा कार्य के रूप में वात्सल्य प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वस्थ मातृत्व व सुरक्षित नवजात शिशुओं का संकल्प ले सदस्यों ने सेवा कार्य की शुभ शुरूवात की।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों से प्रतिनिधि को महावीर इंटरनेशनल सेंटर पर बुलाकर हिम्मटसर से एएनएम सुलोचना को 35 पिस, काकङा से एसएचएस राकेश को 35 पिस और पांचु से डॉ एनके सुथार के रेफरेंस पर सोनु सुथार को 50 पिस बेबी किट उपहार स्वरूप प्रदान कर माताओं को स्वच्छता व स्तनपान व संतुलित भोजन जैसे महत्वपूर्ण विषय पर जागरूक किया। संपूर्ण देश में 100 से अधिक केंद्र वात्सल्य प्रोजेक्ट के माध्यम से देश भर में सेवा कार्य को कर रहे है।
अध्यक्ष मन्जु बैद, सुषमा बजाज, एडवोकेट अर्चना पारीक सन्जु सोनी, मैना तापङीया, सीमा मिश्रा उपस्थित रहे। सन्जु चांडक ने संस्था का परिचय व किये जाने वाले सेवा कार्यों की जानकारी दी तथा सभी का आभार व्यक्त किया।