एटीएम रूम में गई युवती की मदद के लिए आए युवक ने बदला एटीएम कार्ड:-दो बार में निकाले 11 हजार
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा कस्बे में एटीएम से नकदी निकालने आने वाले भोले-भाले लोगों की मदद करने के नाम पर शातिर ठग उनके एटीएम बदलकर उनके बैंक खातों से हजारों रुपए की ठगी कर रहे हैं। इस आशय का मामला सोमवार को कस्बे में सामने आया।
कस्बे में एक पार्लर चलाने वाले परिवार की एक लड़की रविवार सुबह बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम केंद्र परं अपने परिवार की महिला का एटीएम कार्ड लेकर 10000 रुपए निकालने गई। इस दौरान वहां पहले से मौजूद एक युवक लड़की की मदद करने के नाम पर उसके पास आया और कहा कि वह उसकी रुपए निकालने में मदद कर देगा। लड़की उसकी बातो में आ गई और उसे एटीएम कार्ड और पिन नंबर बता दिए। ठग युवक ने लड़की के बैंक खाते से 10000 की जगह मात्र ₹1500 बैंक खाते से निकालकर पकड़ा दिए और कहा की इससे ज्यादा अभी नहीं निकल सके। इस दौरान बड़ी चालाकी से बदमाश ने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। जिसके बाद लड़की अपने घर रवाना हो गई। कुछ देर बाद उनके एटीएम कार्ड को नोखा और नागौर में अन्य स्थानों पर ‘प्रयोग में लेकर शातिर बदमाशों ने 10000 और ₹1000 निकालकर पूरी तरह बैंक खाता साफ कर दिया।
पीड़ित महिला ने जब बैंक पहुंचकर अपने खाते से पैसे निकालने का मैसेज निकालने की बात गई। इस दौरान बैंक में मौजूद बैंककर्मियों ने बताया कि उनके बैंक खाते से दो बार में और पैसे निकाले गए हैं। जिसके बाद सोमवार सुबह अपने परिवार की महिलाओं के साथ थाने पहुंची और अपने साथ हुई इस ठगी की वारदात की जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि एक गाड़ी में सवार होकर कुछ लोग एटीएम के पास पहुंचे। उनमें से एक लड़का उतरा और उसने बड़ी चालाकी से कार्ड बदल दिया। उसके बाद वह वापस कार में बैठता हुआ नजर आया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।।