नोखा में स्टूडेंट्स और शिक्षक संवाद कार्यक्रमः स्टूडेंट्स से पेड़ लगाने का आह्वान:- रेगुलर क्लास का बताया महत्व
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय नोखा में मंगलवार को विधार्थी शिक्षक पेरेंट्स संवाद संगम कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. सत्यनारायण राजपुरोहित की अध्यक्षता में हुआ। प्राचार्य ने विधार्थियों को नियमित कक्षाओं में आने पर जोर दिया और नशा व मादक प्रदार्थों से दूर रहने का आग्रह किया। साथ ही ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव को कम करने के लिए प्रत्येक विधार्थी को एक वृक्ष लगाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में स्टूडेंट पवित्र गोदारा और खुशबू टांक ने अपने सहपाठियों से कॉलेज की फैकल्टी और सभी संसाधनो का उपयोग करने का सुझाव दिया। अभिभावक आसुसिंह राजपुरोहित, बाबूलाल गहलोत, डालचंद राहड़, घनश्याम सेवग, भंवरलाल ज्याणी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश सारण, पूर्व छात्र मीठू सिंह व्याख्याता स्कूल शिक्षा ने छात्र जीवन में अनुशासन का महत्व व कक्षाओं में नियमित आने का महत्व बताया।
कार्यक्रम का संचालन सहा आचार्य विशाल सगतानी ने किया और कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ. रामकिशन चौधरी, सुभाष बिश्नोई, महेश गोदारा, दीपा भाटी, कादम्बरी व्यास एवं बड़ी सख्या में विधार्थी व अभिभावक उपस्थित थे।