नोखा में 30 मिनट झमाझम बारिशः किसानों के चेहरे पर छाई खुशी, निचले इलाकों में भरा पानी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में शुक्रवार शाम को पूरे उमस भरी भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली। यहां आसमान में छाई काली घटाओं के बाद तेज आंधी आई। शाम होते-होते मेघ जमकर बरसे, करीब आधा घंटे तक हुई, इस झमाझम और हल्की बारिश के बाद न लोगों को सिर्फ उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिली, बल्कि किसानों के चेहरे भी खिले। बारिश शाम को करीब पौने छह बजे शुरू हुई जो शाम 6:10 तक चली। उसके बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ। मॉनसून सक्रिय होने के बाद शुक्रवार को हुई बारिश मानसून की दूसरी बारिश थी। इसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया। वहीं इस बारिश का लाभ उन किसानों को भी अच्छा मिलेगा, जिन्होंने खेतों में मूंगफली की फसलें पहले से ही खेतों में बुवाई कर ली थी।
वहीं जोधपुर बिजली वितरण विभाग ने बारिश की दस्तक से पहले ही बिजली आपूर्ति बंद कर दी। वहीं बारिश से शहर के निचले इलाकों कानपुरा बस्ती, मोहनपुरा बास में सड़कें जलमग्न हो गईं। इसकी वजह से पैदल चलने वालों और दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।