मुकाम में अमावस्या का मेला भराः विकास कार्यों को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बैठक हुई
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के मुकाम में गुरु जंभेश्वर भगवान की समाधि स्थल पर शुक्रवार अमावस्या के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इस अवसर पर हवन का भी आयोजन किया गया।
समराथल धोरा पर मुकाम से पैदल हजारों श्रद्धालु ने दर्शन कर अमृतपाहल ग्रहण किया। इसके बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा मुख्यालय पर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया की अध्यक्षता में प्रबंध कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें मुकाम के विकास के संबंध में चर्चा की गई और राज्य सरकार से पार्क के बजट मांग की गई। साथ ही मुकाम के सौंदर्यकरण, आगामी मेले से पहले समराथल धोरा आसपास पार्किंग स्थल के निर्माण, मुकाम मेला क्षेत्र में सुलभ शौचालय के निर्माण, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा सेवक दल परिसर में महिला टीन सेड निर्माण, मेला परिसर की व्यवस्था मंदिर परिसर की रिपेयरिंग लाइटिंग व्यवस्था पर विचार विमर्श किया गया।
इसके साथ ही बैठक में मांग की गई कि मुकाम मुख्य गेट से समराथल धोरा तक फोर लाइन सड़क का निर्माण किया जाए। इसके लिए सरकार बजट में घोषणा करे।