नोखा में पौधारोपण कियाः चरकड़ा एसटीपी पर लगाए 150 पौधे
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा शहर में चल रही पेयजल और सीवरेज परियोजना के कार्यस्थलों को हरा भरा बनाने के लिए आज सामुदायिक जागरूकता और जनसहभागिता कार्यक्रम के तहत परियोजना के एसटीपी चरकडा की निर्माणाधीन साइट पर अधिशाषी अभियंता दीपक मांडन के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया।
राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के अधिशासी अभियंता दीपक मांडन के निर्देशन में नोखा में काम चल रहा है। पौधारोपण में परियोजना के सहायक निर्माण प्रबंधक उपेंद्र गौड, कैप टीम के सामुदायिक विकास एक्सपर्ट अशोक कुमार देवड़ा, सपोर्ट इंजीनियर कुमुद शर्मा, साइट इंजीनियर चंद्रकांत, दीपांशु संवेदक फर्म एमसीपीएल पीआरजीएल जेवी के एसओटी मनोज पंचारिया के साथ परियोजना के श्रमिकों ने अपनी भूमिका निभाते हुए 150 पौधे लगाए। साथ ही लगाए गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी ली।