गाय को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए:- जम्मूतवी ट्रेन का इंजन फेल, दो घंटे में दूसरा इंजन जोड़कर ट्रेन को नोखा से रवाना किया

गाय को बचाने के लिए इमरजेंसी ब्रेक लगाए:- जम्मूतवी ट्रेन का इंजन फेल, दो घंटे में दूसरा इंजन जोड़कर ट्रेन को नोखा से रवाना किया

नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। जम्मूतवी से चलकर जोधपुर जाने वाली 19226 एक्सप्रेस का गुरुवार शाम को नोखा के नवलीगेट पर इंजन फेल हो गया। इसके बाद मुंडवा स्टेशन से दूसरा इंजन मंगाया गया। इंजन बदलकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया। इस दौरान ट्रेन दो घंटे लेट हुई। ट्रेन 6 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई। नोखा स्टेशन मास्टर अरुण कुमार ने बताया कि भगत की कोठी एक्सप्रेस शाम को 4 बजकर 45 मिनट पर नोखा नवलीगेट के पास पहुंची और उसका इंजन अचानक फेल हो गया।

फिर मुंडवा से दूसरा इंजन मंगवाकर ट्रेन का इंजन बदला गया। इंजन फेल होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों को हुई, गर्मी में उनका हाल, बेहाल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि इंजन फेल होने की सूचना मिलते ही एक इंजन भेजा गया था और इसके बाद खराब हुए इंजन को अलग कर दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को आगे चलाया गया। काफी देर तक लोग ट्रेन चलने का इंतजार करते रहे, लेकिन ट्रेन आगे नहीं बढ़ी।

तब लोगों ने ट्रेन के स्टाफ से इसके बारे में पूछा, तो पता चला की ट्रेन का इंजन फेल हो गया है। नवली गेट पर एक गाय को बचाने ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। अचानक ब्रेक डाउन करने से ट्रेन नवली गेट पर रुक गई। उसके बाद आगे नहीं बढ़ी। वहीं नवली गेट बंद होने से नोखा का आमजन भी दो घंटे तक परेशान रहा। नेशनल हाइवे व स्टेट हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। अंडर ब्रिज में भी जाम लगा रहा।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page