नोखा में न्यू पेंशन स्कीम का विरोधः कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन एवम एनडब्ल्यूआरईयू के आह्वान पर पूरे देश में न्यू पेंशन स्कीम के विरूद्ध आज शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एनडब्ल्यूआरईयू शाखा मेड़ता रोड द्वारा नोखा स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12467 लिलन एक्सप्रेस पर एनपीएस के विरोध में सहायक शाखा सचिव अर्जुन राम महिया और शिवनारायन माली के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया।
अर्जुनराम ने बताया कि केंद्र सरकार को बार-बार समझाइश करने और चेतावनी देने के बावजूद भी कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात किया जा रहा है। न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारियों के साथ धोखा है। आज कोई एमएलए व सांसद एक दिन भी पद पर रहे तो उसे पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाता है। जबकि एक कर्मचारी अपनी पूरी उम्र सरकारी नौकरी करता है, उसके बाद भी उसे गारंटेड पेंशन नहीं मिले, तो उस कर्मचारी और उसके परिवार का भविष्य अंधकारमय हो जाता है।
सरकार को इस प्रदर्शन के माध्यम से यह चेतावनी दी जाती है कि इस न्यू पेंशन स्कीम को बंद कर पुरानी पेंशन स्कीम शीघ्र लागू करे। अन्यथा रेल का चक्का जाम करने के अलावा कोई उपाय संगठन के पास नही रहेगा। प्रदर्शन के दौरान शाखा डेलीगेट कॉमरेड चन्द्रशेखर, रामचन्द्र, अशोक कुमार, प्रहलाद, रणजीत, लालाराम, मानसिंह, शेरसिंह, ब्रिजेश, गणेश, विकाश यादव, रविकांत, योगेश इत्यादि साथी मौजूद रहे।