करणी माता के प्रतिनिधिमंडल ने नोखा थानाधिकारी से की मुलाकातः सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में करणी माता के भक्तों का एक प्रतिनिधि मंडल शनिवार को नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा से मिला। जहां उपखण्ड अधिकारी एवं कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर सोशल मीडिया पर करणी माता के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले अज्ञात के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
ज्ञापन में बताया गया कि उक्त व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया एप इंस्टाग्राम पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिसके चलते आमजन में रोष व्याप्त है। इस अवसर पर भारतीय मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष हनुमान बाहेती एवं समाजसेवी रामकिशन भट्टड़ ने कहा कि उक्त व्यक्ति द्वारा करणी माता के बारे में इस प्रकार की अभद्र भाषा का प्रयोग करना बर्दाश्त के बाहर है। हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। इस पर तुरन्त प्रभाव से कड़ी कानूनी कार्यवाही करें।
प्रतिनिधि मंडल में शिव छीपा, जगदीश उपाध्याय, सुनील तापड़िया, दिलीप, चन्द्रकान्त दरगड़, ओमप्रकाश आदि शामिल थे।