संत दुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय के लोकार्पण की तैयारियां तेज:- भवन का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी नोखा 2 घंटे पहले
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। देश के नए संसद भवन की इंटीरियर डिजाइनिंग करने वाले उद्योगपति और भामाशाह नरसी कुलरिया द्वारा नवनिर्मित संत दुलाराम कुलरिया राजकीय चिकित्सालय का भव्य लोकार्पण समारोह 28 जुलाई को होगा। लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर करेंगे। कार्यक्रम को लेकर नरसी ग्रुप के एमडी जगदीश कुलरिया व जनक कुलरिया के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में तैयारी युद्ध स्तर में चल रही है। चिकित्सा विभाग से बीकानेर सीएमएचओ राजेश गुप्ता, स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सिलवा साथ अस्पताल पहुंचे।
आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान भामाशाह नरसी कुलरिया ने बताया कि 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के द्वारा हॉस्पिटल का लोकार्पण किया जाएगा। नरसी कुलरिया ने 15 गांवों के करीब 60 हजार लोगों के लिए 4 बीघा जमीन पर 15 करोड़ की लागत से हॉस्पिटल बनवाया है। इस हॉस्पिटल का नाम संत श्री दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सीलवा रखा गया है। अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर, महिला पुरुष वार्ड, डॉक्टर चेंबर, लेबर रूम, बच्चों का वार्ड, लैब, एक्स-रे रूम, दवा वितरण केंद्र का निर्माण करवाया गया है, इसके साथ-साथ अस्पताल परिसर में गार्डन सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई गई है। अत्याधुनिक मशीनों से सुसज्जित मूलभूत सुविधाओं युक्त, इको फ्रेंडली भवन का निर्माण जगदीश कुलरिया के निर्देशन में नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया है।
जिसमें चिकित्सकों व स्टाफ के लिए आवासीय क्वार्टर का निर्माण करवाया गया है। निरीक्षण के दौरान भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया के साथ स्थानीय अस्पताल प्रभारी डॉ. लेखराम, प्रेम कुलरिया आदि उपस्थित रहे। तहसीलदार चंद्रशेखर टाक ने भी अस्पताल का अवलोकन किया। ज्ञात रहे भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया अपने पिता ब्रह्मलीन गोसेवी संत दुलाराम कुलरिया के पदचिह्नों पर चलते हुए समाजसेवा, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण, गोसेवा क्षेत्र में सहयोग करते हैं।