चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तारः सोने व चांदी के जेवरात लेकर हुआ फरार, तीन आरोपी हो चुके अरेस्ट
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस की प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपने ही गांव में रात्रि में घर में घुस कर चोरी करने के एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर संभवतया रिमांड लिया जाएगा। घटना में संलिप्त अन्य आरोपी गण को नामजद कर तलाश की जा रही है। पिछले पांच दिन में दो चोरी की घटना का खुलासा तथा अब तक तीन चोर गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार चोरों से पुलिस अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि 5 जुलाई 2024 को सोमलसर निवासी मदनगोपाल जाट ने मुकदमा दर्ज करवाया कि 04 जुलाई 2024 को रात्रि में उसके घर में चोरी हुई थी। जिसमें सोने के जेवरात ठूसी एक नग, मंगल सूत्र एक, बाजू बन्द जोडी, रखड़ी, शाकली सेट, बिन्टी, 16 नग फुलड़ा व 9800 रुपये नगदी चोरी कर ले गये थे। इस प्रकार मेरे घर से सोने व चांदी के जेवरात चोरी करके ले गये है जिनकी हमने काफी खोजबीन की।
जिस पर पुलिस द्वारा चोरी की घटना को ट्रेस आउट कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश प्रारम्भ की गई। थाना स्तर पर गठित टीम ने तकनीकी सहायता से चोरों की जानकारियां जुटाई तथा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचनाओं से चोरी की घटना को ट्रेस आऊट कर गुरुवार शाम को आरोपी बाबु खां को गिरफ्तार किया। आरोपी बाबू खां ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिसके बारे में आरोपी बाबू खां से विस्तृत पूछताछ की जा रही है। आरोपी बाबू खां के साथ संलिप्त अन्य आरोपियों को नामजद कर तलाश प्रारम्भ की गई।
आरोपी बाबू खां के विरुद्ध पुर्व मे भी चोरी, नकबजनी, बैट्री चोरी तथा एनडीपीएस एक्ट के विभिन्न प्रकरण दर्ज है। इसी मामले मे 14 जुलाई 2024 को महीराम को गिरफ्तार किया व चोरी का सामान बरामदगी कर उसे जेल भेज दिया। कार्यवाही में थानाधिकारी हंसराज लूणा, हेडकानि रामेश्वरलाल, कानि विकास कुमार, गणेश, पेमाराम शामिल रहे।