नए एडमिशन के लिए फीस जमा कराने की आखिरी तारीखः ई-मित्र और ऑनलाइन जमा करा सकेंगे, ये डॉक्यूमेंट होंगे जरूरी


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मांगीलाल बागड़ी राजकीय महाविद्यालय, नोखा में सत्र 2024-25 के लिए नवीनीकरण प्रवेश के लिए स्नातक द्वितीय वर्ष सेमेस्टर III और थर्ड ईयर और स्नातकोतर उतरार्द्ध के लिए फीस जमा करवाने की लास्ट डेट 19 जुलाई 2024 है। कार्यवाहक प्राचार्य सत्यनारायण राजपुरोहित और प्रवेश प्रभारी डॉ. रणवीर सिंह ने बताया कि निर्धारित शुल्क ई-मित्र या अन्य माध्यम से ऑनलाइन जमा करवाने के लिए पूर्व कक्षा के एप्लीकेशन नंबर की आवश्यकता रहेगी, जो विद्यार्थियों की कॉलेज आईडी पर लिखे हुए है।
फीस जमा करवने से पूर्व विद्यार्थियों द्वारा अपना जनआधार वेरिफाई करवाना आवश्यक होगा। विद्यार्थियों द्वारा उक्त कक्षाओं के लिए निर्धारित तिथि तक नवीनीकरण प्रवेश के लिए फीस जमा नहीं करवाने पर उन्हें महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थी के रूप में प्रवेश देना सम्भव नहीं होगा। विद्यार्थी ऑनलाइन शुल्क जमा करवाने की विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट या फेसबुक ग्रुप पर प्राप्त कर सकते है। सामान्य पूछताछ के लिए हेल्प डेस्क के सदस्यों से कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।



