जिला कलक्टर कल आएगी नोखा:- सरकारी स्कूल के प्रतिभा सम्मान समारोह व पौधा वितरण कार्यक्रम में लेगी भाग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। श्रीमती हीराबाई गट्टानी बालिका राजकीय माध्यमिक विद्यालय नोखा में शनिवार दिनांक 20 जुलाई 2024 को प्रातः 10 बजे जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी, पद्मश्री अवॉर्डी ट्रीमेन हिम्मताराम भाम्भू, रघुकुल फाउंडेशन के अध्यक्ष पूरणसिंह पीपासर, प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर के निदेशक सीताराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू, उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड़, पुलिस वृताधिकारी नोखा हिमांशु शर्मा, तहसीलदार चंद्रशेखर टाक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महेश कुमार शर्मा, नाबार्ड जिला अधिकारी रमेश ताम्बीया, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ एवं नोखा के प्रबुद्ध नागरिकों के सानिध्य में सत्र 2023-24 में नोखा ब्लॉक के बोर्ड परीक्षाओं में राजकीय विद्यालयों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को रघुकुल फाउंडेशन व मुख्य ब्लॉक शिक्षा नोखा के तत्वावधान में सम्मान समारोह रखा गया है।
रघुकुल फाउंडेशन के रुपाराम जाखड़ ने बताया कि फाउंडेशन की ओर से प्रतिभावान छात्र छात्राओं व उनके प्राचार्यों को प्रतीक चिन्ह व एक एक पौधा देकर जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया जाएगा, ताकि राजकीय विद्यालयों के प्रतिभाओ को प्रोत्साहन के साथ साथ क्षेत्र के लोगो को भी राजकीय विद्यालयों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
श्रीमती हीराबाई गट्टाणी राजकीय बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेमदान चारण ने बताया कि शाला प्राँगण में पद्मश्री हिम्मताराम भाम्भू के सानिध्य में पौधारोपण किया जाएगा। रघुकुल फाउंडेशन के पूर्णसिंह पीपासर द्वारा आंगतुकों व छात्र छात्राओं को एक एक पौधा पालनपोषण की जिम्मेदारी के साथ 1100 पौधे वितरित किये जायगे। ज्ञात रहे रघुकुल फाउंडेशन विगत कई वर्षों से पर्यावरण व सामाजिक सरोकारों के कार्यों में कार्यरत हैं।