जाली नोट मामला: यूपी पुलिस ने नोखा से दो युवकों को किया गिरफ्तार

जाली नोट मामला: यूपी पुलिस ने नोखा से दो युवकों को किया गिरफ्तार

नोखा टाइम्स न्यूज़, नोखा।। उत्तर प्रदेश पुलिस ने जाली नोट के मामले में नोखा से दो लोगों को हिरासत में लिया है। यूपी पुलिस नोखा पहुंची और नया गांव निवासी रामस्वरू विश्रोई और विष्णु शर्मा को हिरासत में लिया। इनके कब्जे से कागज पर रंगीन प्रिंटर से छापे गए 500 रुपए की पचास गड्डियां बरामद की हैं। दोनों नकली नोट सप्लाई करने के लिए लखनऊ गए थे। दोनों आरोपी जल्द अमीर बनने का सपना देखने वालों को टारगेट करते थे। उन्हें बज़ार में नकली नोट चलाकर अमीर बनने का सपना दिखाकर फंसाते थे। दोनों आरोपी इतने शातिर हैं कि नोट नकली न लगे, इसलिए बंडल पर कुछ नोट असली रख देते और बैंक की स्लिप लगा देते। मौके पर कोई चेक न कर सके इसलिए पन्नी को लैमिनेट कर देते थे।

दो साल पहले हुआ था बड़े गिरोह का खुलासा: बीकानेर पुलिस ने दो साल पहले जाली नोट माफिया गिरोह का पर्दाफाश कर सात युवको को गिरफ्तार किया था। कर उनके कब्जे पौने तीन करोड़ रुपए, नोट छापने का प्रिंटर और साजो सामान जब्त किया था। गिरफ्त में आये माफियाओ में नोखा के सुरपुरा निवासी चम्पालाल उर्फ नवीन सारस्वत, जसरासर थाना क्षेत्र के बेरासर गांव निवासी राकेश तथा नापासर थाना क्षेत्र के गुंसाईसर बड़ा निवासी पूनमचंद, लूणकरनसर निवासी मालचंद, खाजूवाला थान क्षेत्र के 28 केजेडी हाल वृन्दावन एन्क्लेव कॉलोनी निवासी रविकान्त, दंतौर निवासी नरेन्द्र (27) और लूणकरनसर निवासी दीपक शामिल थे।

nokhatimes

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page