संभागीय आयुक्त को पत्र लिखकर 27 जुलाई से अनशन पर बैठने चेतावनी:- आबादी क्षेत्र के नजदीक मृत पशुओं की हड्डियां संग्रहण को हटवाने एवं दुर्गन्ध, संक्रमण से निजात दिलाने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। कांग्रेस नेता जुगल हटिला ने संभागीय आयुक्त बीकानेर को पत्र भेजकर आबादी क्षेत्र के नजदीक मृत पशुओं की हड्डियां संग्रहण को हटवाने एवं हड्डियों के संग्रहण से फैलने वाली दुर्गन्ध, संक्रमण से निजात दिलाने की मांग की है। पत्र में बताया कि नोखा नगरपालिका क्षेत्र के आबादी के नजदीक रेल्वे लाईन के नजदीक व परिवहन कार्यालय के पास में हड्डी ठेकेदार द्वारा मृत पशुओं की हड्डियों को संग्रहण किया जा रहा है। उक्त स्थल नोखा नगरपालिका क्षेत्र की आबादी के नजदीक है तथा आस पास में घनी आबादी बसी हुई तथा पास में ही निजी स्कूल स्थित है जिसमें करीबन 700-800 बच्चे पढ़ते है।
मृत पशुओं की हड्डियों के ठेकेदार द्वारा बिना किसी प्राधिकार के उक्त सार्वजनिक स्थल पर आबादी के नजदीक में खुले में मृत पशुओं की हड्डियों के संग्रहण किया जा रहा है तथा मृत पशुओं को भी डाला जा रहा है जिसे जंगली जानवर कुत्ते खुले में मांस नौचते रहते है और आस पास से गुजरने वाले आमजन पर कई बार जंगली कुत्ते पीछे दौड़ते है ऐसे में आमजन का जीवन संकटमयी हो गया है। तथा बरसात के मौसम में मृत पशुओं की हड्डियां में सड़ान्ध पैदा हो जाती है जिससे भंयकर दुर्गन्ध आती है और वातावरण पूर्णतया दूषित हो जाता है। तथा संक्रमण से बीमारियों के फैलना को और अधिक खतरा बढ़ जाता है। उक्त हड्डियों के संक्रमण से आमजन के जीवन को खतरा बना हुआ है। इस सम्बन्ध में पूर्व में कई बार स्थानीय स्तर पर कार्यवाही के लिए अवगत करवाया मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई तथा समस्या और अधिक विकराल रूप ले रही है। अतः नोखा में उक्त मृत पशुओं की हड्डियों के संग्रहण स्थल से हड्डिया हटवाई जावे तथा हड्डियों के संग्रहण स्थल को आबादी क्षेत्र से कही दूर किया जावे तथा संबंधित अधिकारी वठेकेदार को आदेशित किया जावे कि मृत पशुओं की हड्डियों के संग्रहण को खुले स्थल पर नहीं करें तथा आबादी क्षेत्र में संक्रमण व दुर्गन्ध से बचाव हेतु आवश्यक समस्त सरकारी दिशा-निर्देशा की पालना करवाई जावे। अन्यथा उसको 27 जुलाई से 2024 से स्थानीय प्रशासन के समक्ष अनशन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।