स्कूल में पौधारोपण कियाः बच्चों को भी वितरित किए पौधे, पर्यावरण को लेकर किया जागरुक
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल चाचा नेहरू नोखा में एक पेड़ देश के नाम मुहिम के अंतर्गत राज्य सरकार के आदेश अनुसार स्कूल के सभी शिक्षकों ने स्कूल में गमलों में पांच-पांच पौधे लगाए।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडेय बताया कि राज्य सरकार के आदेश अनुसार स्कूल के सभी बच्चों को पांच-पांच पौधे वितरण किए गए। स्कूल के स्टाफ ने भी स्कूल के अंदर पौधे लगा करके एक पेड़ देश के नाम मुहिम के पर्यावरण को बचाने की बात कहीं। इसके साथ ही हवा शुद्ध रखने के लिए हमेशा अपने जीवन के लिए पेड़ हर समय प्राण वायु उपलब्ध कराता रहता है।
कार्यक्रम में लिखमाराम मेघवाल, शिवकरण बिश्नोई, सुनीता खीचड़, जयश्री बैद, टीना डेनियल, नरेंद्र सोलंकी, विजय भांभू, अंतिम शर्मा, अश्विनी मोदी, जाकिर हुसैन, सरिता गहलोत, राजू मोदी, कंचन दर्जी, रामकेश बिश्नोई, बसन्ती चौधरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू नाई समेत शिक्षक और अभिभावक मौजूद रहे