नोखा तहसील परिसर में लगाये 35 सुगन्धित व छायादार पौधे:- महावीर इंटरनेशनल नोखा के द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। “पेड़ छोटा हो या बड़ा वह हमारे लिए जीवनदाता तो है ही साथ ही उसकी हरियाली मन मस्तिष्क को सुकून देती है” यह विचार नोखा तहसीलदार चंद्रप्रकाश टाक ने तहसील परिसर में वृक्षारोपण के अवसर पर व्यक्त किये।महावीर इंटरनेशनल नोखा वीर केन्द्र द्वारा तहसीलदार जी की प्रेरणा से तहसील परिसर में 35 सुगंधित व फलदार पौधे लगाए गए। इन पौधों के लालन-पालन की जिम्मेदारी किशोर बागवान व तहसील कर्मचारियों ने ली।नोखा केंद्र चेयरमैन सुरेन्द्र हीरावत ने बताया कि यह महावीर इंटरनेशनल अपेक्स की स्थापना का स्वर्णजयंती वर्ष है इसलिए नोखा केंद्र द्वारा वर्ष पर्यंत वृक्षारोपण किया जाता रहेगा।
इस अवसर पर नोखा तहसीलदार चंद्र प्रकाश टाक,महावीर इंटरनेशनल नोखा वीर केंद्र के अध्यक्ष सुरेंद्र हीरावत ,गवर्निंग काउंसिल मेंबर डॉक्टर एम.पी. तिवारी, अपेक्स ट्रस्टी किशन लाल कांकरिया,ईश्वरचंद दूगङ, कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल छींपा सहित तहसील कर्मचारी उपस्थित थे।