बिजली की समस्या को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापनः बोले-गर्मी में बुजुर्ग और बच्चे हो रहे परेशान, ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा उपखंड क्षेत्र के नोखा गांव में ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार व्यास के नेतृत्व में गांव के ग्रामीणों ने वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाने और नोखागांव में बिजली ट्रांसफार्मर बड़ा लगवाने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि नोखागांव में स्थित पटवार भवन के पास, जम्भेश्वर चौक से गजुसिंह जी के घर तक वोल्टेज की तीन वर्षों से बड़ी समस्या है। निगम के अधिकारी ग्रामवासियों की कोई सुनवाई नही कर रहे है। ग्रामीणों ने इससे पहले नोखागांव में ग्राम वासियों ने नए विद्युत ट्रांसफॉर्मर के लिए सरकार आपके द्वारा रात्रि चौपाल प्रभारी अधिकारी से मांग रखी थी। जिसमें शिविर प्रभारी ने तुरन्त बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने के आदेश भी दिए थे, लेकिन अबतक विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया है।
ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम छोटे-छोटे बच्चो व बड़े बुजुर्गों की इस भंयकर गर्मी के कारण हालत बहुत ही खराब है। वोल्टेज की समस्या को ध्यान में रखते हुए तुरन्त प्रभाव से विद्युत ट्रांसफार्मर बड़ा लगवाने का आदेश सम्बन्धित विभाग को प्रदान करें और वोल्टेज की समस्या से निजात दिलाए।
ज्ञापन देने वालो में अशोक कुमार व्यास, उत्तम कुमार लुनावत, पवन कुमार लुनावत, सुरेंद्रसिंह सांखला, मुकेश लुणावत, नरेश बोथरा, ज्ञानचंद लुणावत, विजेंद्र बिश्नोई, पूनमसिंह, विक्रमसिंह पड़िहार, कोजाराम जाट, जीनु लुणावत आदि ग्रामीणों ने बताया कि समस्या का समाधान नही हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।