स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करने की मांगः वार्डवासियों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, कहा- 2 महीने से वार्ड 26 और 27 में आ रहा गंदा पानी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में दलित नेता हनी गर्ग के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी के नाम का ज्ञापन एसडीएम कार्यालय में भेंट कर पेयजल व्यवस्था सुचारु करने की मांग रखी। ज्ञापन में बताया कि पेयजल आपूर्ति में पिछले 2 महीने से वार्ड नंबर 26 ओर 27 में गन्दा पानी आ रहा है। कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया, लेकिन अधिकारी मौके पर भी आये, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। हनी गर्ग ने बताया की एक दो दिन में साफ़ पानी की सप्लाई सुचारु नही हुई तो 28 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नोखा आगमन पर समस्या उनके समक्ष रखी जाएगी व पेयजल की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया जाएगा।
इस अवसर पर हनी गर्ग, पार्षद बाबु लाल नायक, हिना, जमिला, सुशीला, नजमा, आशा, मुन्नी आदि अनेक महिलाएं उपस्थित रहीं।