नोखा में 108 ग्राम मादक पदार्थ जब्तः पुलिस और डीएसटी की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 108 ग्राम अवैध अफीम के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के खरीद फरोख्त के बारे मे पूछताछ की जा रही है। पिछले चार दिन में नोखा पुलिस द्वारा दूसरी एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई और चार आर्म्स एक्ट के मामले में कार्रवाई की गई है।
पिछले चार दिन में एनडीपीएस एक्ट और आर्म्स एक्ट की कुल 6 कार्रवाई की गई। थानाधिकारी हंसराज लूणा ने बताया कि शुक्रवार को नोखा पुलिस के नेतृत्व में टीम द्वारा डीएसटी टीम बीकानेर की सूचना पर आरोपी धरनोक निवासी पृथ्वीराज बिश्नोई के पास से 108 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद कर एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। जिससे अफीम की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।
कार्रवाई में थानाधिकारी हंसराज लूणा, एसआई राजूराम कॉन्स्टेबल गणेश गुर्जर, दलीपदास, खुशराज, मूलाराम, विकास, डीआर गणेशाराम और डीएसटी टीम के एएसआई रामकरणसिहं, हेड कॉन्स्टेबल महावीर सिंह, योगेन्द्र, कॉन्स्टेबल करणपाल सिह शामिल रहे।