कारगिल विजय दिवसः राजकीय स्कूल में बनाई मानव श्रृंखला, बच्चों में देश प्रेम की भावना की जागृत
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल खिंवलाई नाडी भादला में कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ मनाई गई।
अध्यापक मनोज यादव ने बताया कि इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा मानव श्रृंखला बना कर “विजय दिवस” लिखा गया, जो की बच्चों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बना। व्याख्याता भावेश कुमार ने कारगिल विजय दिवस के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की। जिससे बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत हुई। प्रबोधक भंवर लाल ने बच्चों को मातृभूमि की रक्षा हेतु सदैव तैयार रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर शाला के अध्यापक राजेंद्र कुमार, यतेंद्र सिंह, मनोज यादव, मुकेश चंद, सुनील कुमार, विजय कुमार, पारस मदेरणा तथा गांव के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
राजकीय चाचा नेहरू उच्च माध्यमिक विद्यालय नोखा में आज कारगिल विजय दिवस मनाया गया। शाला की कार्यवाहक प्रधानाचार्या अन्तिम शर्मा ने बताया कि कारगिल विजय दिवस पर विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने 2 मिनट का मौन रखकर राष्ट्रगान के साथ कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारत के सैनिकों को श्रद्धांजलि दी । विद्यार्थियों ने भारत माता की जय, वन्दे मातरम्, वीर सैनिक अमर रहे अमर रहे के जयघोष के श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में एसएमसी अध्यक्ष गिरधारी सिंह, लिखमाराम मेघवाल, सुनीता खीचङ, शिवकरण बिश्नोई, जय श्री बैद, टीना डेनियल, विजय भाम्भू, नरेंद्र सोलंकी, बसंती चौधरी, राजू मोदी, सरिता गहलोत, कंचन दर्जी, अश्विनी मोदी, जाकिर हुसैन, रामकेश बिश्नोई सहित शिक्षक व अभिभावक उपस्थित रहे।