लव फन लर्न में हेड बॉय व हेड गर्ल के चुनाव में बच्चों ने दिखाया उत्साह:- हेड बॉय ऋषभ संचेती और हेड गर्ल प्रिया लाहोटी बने
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। लव फन लर्न स्कूल नोखा में शनिवार को हेड बॉय व हेड गर्ल के लिए मतदान हुआ। इसमें कक्षा 6 से लेकर 12वीं कक्षा के छात्रों ने अपना वोट डाला। हेड बॉय के लिए 12वीं क्लास के ऋषभ संचेती और राघव करवा जबकि हेड गर्ल के लिए गिरीशा करवा और प्रिया लाहोटी का एक तय प्रक्रिया के बाद चयन किया गया।
उसके बाद इन चारों उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दर्ज कराया था। सबसे पहले स्कूल डायरेक्टर ओमप्रकाश बाहेती, चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने वोट डाला। स्कूल चेयरमैन श्री नारायण बाहेती ने बताया कि चुनाव की पूर्ण प्रक्रिया संवैधानिक चुनाव की वास्तविक प्रक्रिया पर निर्भर थी तथा सभी मापदण्डो का पालन सुनिश्चित किया गया था। विद्यार्थियों को मतदान की प्रकिया समझाने के लिए बैलेट पेपर से मतदान कराया गया साथ ही बच्चों को बैलेट पेपर, बैलेट बॉक्स, मेनिफेस्टो संबंधी विस्तार से जानकारी दी गई। इस चुनाव के जरिए शिक्षकों ने बच्चों को देश में होने वाले चुनावों की प्रक्रिया समझाई। वोट डालने वाले विद्यार्थियों के नाखून पर स्याही से निशान भी लगाया गया। साथ ही कहा कि छात्रों में लीडरशिप की भावना पैदा करने व जिम्मेवारियों को निभाने की क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से स्कूल में मतदान करवाए गए। मतदान की प्रकिया शिक्षक सोनू शर्मा, अशोक ठाकवानी, अविनाश पुरोहित सहित अन्य शिक्षकों की निगरानी में संपन्न करवाई गयी। सभी बच्चे अपना वोट डालने के बाद काफी उत्साहित नज़र आ रहे थे। शिक्षक अशोक ठाकवानी ने बताया कि कुल 214 वोट पड़े जिसमें हेड गर्ल के लिए प्रिया लाहोटी को 173 वोट और गिरीशा करवा को 38 वोट मिले। प्रिया लाहोटी एकतरफा 135 वोटों से विजयी रही।वही हेड बॉय के लिए ऋषभ संचेती को 114 वोट और राघव करवा को 100 वोट मिले। दोनों के बीच कड़ी टक्कर रही। कड़े मुकाबले में ऋषभ संचेती 14 वोटों से विजयी रहा।बाहेती ने बताया कि 31 जुलाई को चयनित प्रतिनिधियों को शपथ दिलाई जाएगी।