रविवार को नोखा के इस पीएचसी का सीएम करेंगे लोकार्पणः किडनी लीवर तक की जांच तक की सुविधा; संत दुलाराम की याद में बेटे ने करवाया निर्माण
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा रविवार को नोखा आएंगे। वे यहां सिलवा गांव में नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बनाए गए संत दुलाराम राजकीय अस्पताल का लोकार्पण करेंगे।
तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दोपहर 3.40 बजे नई दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे। शाम 4.40 बजे वे नाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद 4.45 बजे नाल एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर से प्रस्थान कर शाम 5.05 बजे नोखा स्थित सिलवा मूलवास हैलीपेड पहुंचेंगे। इसके बाद कार्यक्रम स्थल पहुंचकर अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। सीएम का यहां करीब एक घंटे का कार्यक्रम होगा। शाम 6.50 बजे वे नाल एयरपोर्ट से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर सभास्थल सहित सिलवा गांव में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रशासन ने भी शनिवार को तैयारियों का अंतिम जायजा लिया। भंवर-नरसी-पूनम कुलरिया ने बताया कि लोकार्पण कार्यक्रम में
महामंडलेश्वर बजरंगदास महाराज, कला पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व विधायक सिद्धी कुमारी, भाजपा प्रदेश सचिव अजीत मांडण, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, कोलायत विधायक अंशुमानसिंह भाटी, नोखा विधायक सुशीला डूडी, श्रीडूंगरगढ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई और अमराराम जांगिड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहेंगे।
जगदीश कुलरिया व जनक कुलरिया ने बताया कि नरसी इंटीरियर इन्फ्रास्ट्रक्चर मुंबई के तत्वावधान में करीब 15 करोड़ रुपए की लागत से इस अस्पताल का निर्माण किया गया है। आपको बता दें कि इस पीएचसी का निर्माण नोखा के दुला राम कुलरिया की याद में करवाया गया है। जिसे संत दुलाराम कुलरिया राजकीय अस्पताल नाम दिया गया है।