नोखा का संत दुलाराम अस्पताल राज्य सरकार को सौंपाः सीएम भजनलाल बोले-संकल्प पत्र में जो कहा उसे पूरा करेंगे, बजट में हर विधानसभा को दिया
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जिन राजनीतिक दलों से इस देश और प्रदेश पर सबसे ज्यादा राज किया है, वे घोषणा इस तरह से करते थे कि इस विधानसभा के लिए कर दी, यह मेरी विधानसभा है। वह विधानसभा किसी दूसरे दल की है। मगर हमने 200 विधानसभाओं में बजट देने का काम किया है।
सीएम भजनलाल शर्मा रविवार शाम को नोखा में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। जहां सिलवा गांव में नरसी इंटीरियर इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की ओर से बनाए गए संत दुलाराम राजकीय अस्पताल को सरकार को सुपुर्द किया गया। इस दौरान संत दुलाराम के तीनों बेटों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को अस्पताल सुपुर्द किया।
सीएम बोले-संकल्प पत्र में जो कहा उसे पूरा करने का काम करेंगे:-इस दौरान सीएम ने बजट को लेकर बोलते हुए कहा- हमने बजट में काफी घोषणाएं की। कांग्रेस के लोग कह रहे हैं कि आप ऐसा बजट लेकर आए हैं कि जैसे आप चुनाव में जा रहे हैं। मगर हमने कहा कि हम जनता के बीच में रहते हैं। हमने जो संकल्प पत्र में कहा है उसे पूरा करने का काम करेंगे।
‘हमने 200 विधानसभा में बजट दिया’:-सीएम ने कहा-जिन राजनीतिक दलों से इस देश और प्रदेश पर सबसे ज्यादा राज किया है, वे घोषणा इस तरह से करते थे कि इस विधानसभा के लिए कर दी, यह मेरी विधानसभा है। वह विधानसभा किसी दूसरे दल की है। मगर हमने 200 विधानसभाओं में बजट देने का काम किया है, क्योंकि राजस्थान की 8 करोड़ की जनता हमारी जनता है। एक भी विधानसभा ऐसी नहीं होगी, जिसमें हमने उसे बजट ना दिया हो।
इस दौरान कार्यक्रम में महामंडलेश्वर बजरंगदास महाराज, केंद्रीय कला पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, आरएसएस के क्षेत्रीय प्रचारक निम्बाराम, बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व की विधायक सिद्धि कुमारी, भाजपा प्रदेश सचिव अजीत मांडण, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, नोखा विधायक सुशीला डूडी, श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई समेत कई लोग शामिल रहे।
15 करोड़ की लागत से बना सरकारी अस्पताल नरसी इंटीरियर इन्फ्रास्ट्रक्चर मुंबई के देखरेख में करीब 15 करोड़ की लागत से मूलवास-सीलवा में संत दुलाराम कुलरिया राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया गया है। ग्रुप के निदेशक जगदीश-जनक कुलरिया ने बताया कि पूरा अस्पताल इको फ्रेंडली है। इस आधुनिक सुविधायुक्त सरकारी अस्पताल में कहीं पर भी प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया है। फर्नीचर व पेंट में भी किसी रसायन का उपयोग नहीं हुआ है। यह अस्पताल गांव की नई पहचान बन गया है। उद्योगपति नरसी कुलरिया ने बताया कि इस अस्पताल से चरकड़ा, सीलवा, दावां, टांट, केड़ली, बंधड़ा सहित दर्जनभर से अधिक गांवों के हजारों ग्रामीणों को इसका फायदा मिल सकेगा।