नोखा के शिवालयों में गूंजा हर हर महादेवः माहेश्वरी भवन में सामूहिक पूजन, जगह-जगह की पूजा अर्चना
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा में सावन मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में हर हर महादेव का जयघोष गुंजायमान हो गया। श्रीकृष्ण मंदिर में पंडित पुरुषोत्तम महाराज के नेतृत्व में विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर सोमवार को श्रद्धालुओं से भरा रहा। वहीं भूतनाथ मंदिर, गंगा गोशाला स्थित पशुपति नाथ मंदिर, तहसील स्थित अंकेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ को अक्षत, फूल, धतूरा और भांग चढाकर मन्नत मांगी।
शांतिवन स्थित भूतनाथ मंदिर में पार्षद मनोज ओझा के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। तहसील परिसर स्थित अंकेश्वर महादेव मंदिर में रामकिशन महाराज के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। तिरूपति नगर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में मीनू शर्मा के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई।
माहेश्वरी भवन में हुआ सामूहिक पूजन नोखा में माहेश्वरी महारुद्र अभिषेक का आयोजन किया गया। माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष केशव करवा ने बताया कि पुरुषोत्तम सावन मास के पुनीत अवसर पर माहेश्वरी युवा संगठन नोखा के द्वारा माहेश्वरी समाज का सामूहिक संगीतमय शिव पूजन और माहारूद्र अभिषेक का भव्य आयोजन माहेश्वरी भवन में किया गया। जिसमें 41 परिवारों द्वारा सामूहिक अभिषेक किया गया।