नोखा में खाजूवाला विधायक का किया स्वागतः बिजली विभाग के कार्मिकों से बोले-जनता की सेवा में तत्परता से काम करें
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ भामसं के तत्वावधान में खाजूवाला से तीसरी बार विधायक निर्वाचित होने के बाद आज प्रथम बार नोखा आगमन पर खाजूवाला विधायक व पूर्व राज्य मंत्री डॉ. विश्वनाथ मेघवाल का श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं ने अभिनन्दन किया।
राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चुन्नीलाल राजस्थानी ने बताया कि विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल का सहायक अभियंता प्रमोद कुमार व संगठन के संरक्षक ओमप्रकाश रांकावत ने साफा पहनाकर स्वागत किया।
कनिष्ठ अभियंता संदीप चौधरी, डिस्कॉम उपाध्यक्ष प्रेमसुख बिश्नोई व पूर्व जिलाध्यक्ष भंवरसिह बीदावत ने मुंह मीठा करवाकर स्वागत किया। विधायक डॉ विश्वनाथ ने श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश हित को प्रथम रखते हुए जनता की सेवा में हमें तत्परता से कार्य करें विद्युत कर्मी व आमजन को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति सुचारु रखना ही कार्यकर्ताओं का ध्येय हो। राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।
श्रमिक संघ को राष्ट्र हितैषी ट्रेड यूनियन बताया व राज्य सरकार से हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया। जोधपुर डिस्कॉम श्रमिक संघ के प्रदेश संगठन मंत्री चुन्नीलाल राजस्थानी ने श्रमिक संघ की गतिविधियों की जानकारी दी। भामसं के कार्यकर्ताओं ने विधायक का संगठन का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला भामसं के नरेंद्र कुमार छिंपा, उपखण्ड महामंत्री सीताराम तर्ड, महेश पारीक, सुंदरलाल तालनिया, मनीष पारीक, धर्मपाल चिनिया, गणेश रांकावत, रविन्द्र टाक, रमेशसिंह राजपुरोहित, बेनीप्रसाद शर्मा, महावीर, राकेश सहोत्रा, देवीसिंह आदि उपस्थित रहे। भँवरसिह बीदावत ने आभार जताया।