थावरिया स्कूल में लगाए पौधेः छात्रों ने देखभाल करने का लिया संकल्प
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा राउमावि थावरिया में सोमवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप आरएमजीबी शाखा प्रबंधक राजाराम ने शिरकत की। स्कूल में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
छात्रों ने अपने-अपने नाम से पौधारोपण किया और उनकी देखभाल करने का प्रण लिया। स्कूल प्रधानाध्यापक हेतराम घूघरवाल ने कहा कि पौधारोपण करना बहुत जरूरी है। जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं पौधारोपण करना भी उसी के समान है। पर्यावरण को सुरक्षित रखा हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए।
स्कूल अध्यापक मनोज कुमार तरड ने कहा कि पेड़-पौधों के कारण आज मनुष्य जीवित है। यदि पेड़-पौधे नहीं होंगे तो मनुष्य का जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि आज जो पौधारोपण किया है, वह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा, क्योंकि ये पेड़ पौधे बड़े होकर सदियों तक सभी को जीवन के रूप में ऑक्सीजन देते रहेंगे। इस अवसर पर 60 पौधे लगाए। पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों ने उनकी देखभाल करने की शपथ ली और कहा कि वे भविष्य में भी समय-समय पर पौधारोपण करते रहेंगे। पौधारोपण कार्यक्रम में मुरलीनाथ सिद्ध व्याख्याता, हरिरामजी लखारा, आसुराम पीटीआई, हडमान, रामदेव तर्ड, बाबु नाथ, नेमाराम पुनिया ने पौधा रोपण किया।