साधासर में 33 केवी का नया जीएसएस का शुभारंभः किसानों को मिलेगी वोल्टेज समस्या से निजात


नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के गांव साधासर में आज 33 केवी का नया जीएसएस का शुभारंभ हुआ। दुलाराम ने बताया कि किसानों की समस्या को ध्यान में रखते हुए ग्रामीणों व स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कई बार सरकार से नए जीएसएस की मांग की थी।
आज निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद बिजली अधिकारियों की मौजूदगी में बिजली सप्लाई करके शुभारंभ किया। इस अवसर पर जसरासर सहायक अभियंता महेश कड़ेला, कनिष्ठ अभियंता नरेंद्र लेघा व साधासर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अधिकारियों ने बताया कि इस बिजली लोड के चलते यहाँ के किसानों को विधूत सप्लाई में काफी समस्या आती थी अब जीएसएस से इस क्षेत्र के किसानों को काफी लाभ होगा। क्षेत्र के गांवों में बिजली कटौती से परेशान किसानों को राहत देने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है। दूर दराज गांवों और ढाणियों में विद्युत समस्या से निजात मिलेगी। जीएसएस निर्माण से क्षेत्र के लोगों को पर्याप्त वॉल्टेज के साथ विद्युत आपूर्ति हो सकेगी तथा आए दिन हो रही विद्युत समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा। इसके तहत जीएसएस का लोकार्पण किया गया।




