पर्यावरण चेतना व पौध वितरण यात्राः जैसलसर व गुंदूसर में किया पौधारोपण, 1100 पौधे किए वितरित
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। रघुकुल फाउंडेशन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पर्यावरण चेतना व पौध वितरण यात्रा के दौरान मंगलवार को नोखा ब्लॉक के ग्राम जैसलसर व गुंदूसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ रही।
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने कहा कि जीवन में इंसान जन्म से महान नही होता, इंसान अपने कर्मों से महान बनता हैं। हमारे देश की पुरानी परंपरा रही है कि हम जीवन मे अच्छे कर्म करके ही सफलता प्राप्त कर सकते हैं। रघुकुल फाउंडेशन द्वारा प्रतिवर्ष पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण व समय समय पर गौशालाओं, मंदिरों व अन्य सामाजिक सरोकारों में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है।
समारोह में बजाड़ ने कहा कि ऐसे महान कर्मों से ही हमारे समाज मे जागृति पैदा होती है व समाज हित में यह योगदान सर्वोपरि है। आज आयोजित कार्यक्रमों में ग्राम जैसलसर व गुंदूसर में एक हजार पौधे पेड़ बनाने का संकल्प दिलवाकर निशुल्क वितरित किये। इस अवसर पर समाजसेवी रामसिंह पीपासर ने पर्यावरण चेतना पर उपस्थित जन मानस व विद्यार्थियों को एक एक पौधा लगाकर पेड़ बनने तक देखरेख की शपथ दिलवाई।
समारोह में रघुकुल फाउंडेशन के रूपाराम जाखड़ ने एक व्यक्ति, एक पेड़ का संकल्प दिलवाकर, जन्मदिन आदि समारोह में हर व्यक्ति को एक पेड़ लगाकर खुशी मनाने का आह्वान किया। इसी तरह ग्राम पंचायत गुंदूसर के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में पौधारोपण किया गया व सभी छात्र छात्राओं व ग्रामीणों को 1100 छायादार व फलदार पौधे वितरण किये गए। इस अवसर पर शिक्षाविद प्रेमदान चारण ने उपस्थित छात्र छात्राओं को पर्यावरण जागरूकता के साथ साथ अच्छी उच्च गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा पर जोर दिया।