नोखा में नव नियुक्त शिक्षकों का किया सम्मानः वक्ताओं ने कहा- समाज की दिशा और दशा बदलने का काम करते हैं शिक्षक
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा नोखा और पांचू के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमती हीराबाई गट्टाणी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल नोखा में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नव नियुक्त शिक्षकों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक राजकुमार शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी शिक्षक का आईना है। शिक्षक को मर्यादा शील होना चाहिए। अपना व्यवहार सदैव नम्र रखना चाहिए। शिक्षक की भाषा में जितनी मृदुता होगी, समाज में उसके उतने ही प्रंशसक बढ़ेंगे। समाज की दिशा एवं दशा बदलने का कार्य शिक्षक ही कर सकते हैं। नोखा के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी माया बजाड़ ने कहा कि हमें बालक को सर्वोपरि मानते हुए हमारा सम्मान एवं साख समाज में कैसे बढे इसी ध्येय के साथ में काम करना है। हमें विद्यालय को ऐसा बनाना है कि हर अभिभावक को लगे कि यह विद्यालय मेरे बच्चे के लिए सर्वश्रेष्ठ है।
शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने कहा कि शिक्षक कभी साधारण नहीं होता, प्रलय और निर्माण दोनों शिक्षक की गोद में पलते हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओमप्रकाश बिश्नोई ने कहा कि हमें अपने कर्तव्य का पालन पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से करना चाहिए। प्रधानाचार्य प्रेमदान चारण ने कहा कि एक आदर्श शिक्षक वही है जो हमेशा शिक्षार्थी बना रहे। जिला अध्यक्ष मोहनलाल भादू ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु शिष्य परंपरा को जीवित रखने एवं एक आदर्श समाज का निर्माण करना है।