नोखा तहसील के काहिरा गांव में बारिश से ढहा मकानः हादसे का शिकार होने से बचा परिवार, अनाज और घरेलू सामान खराब
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा के काहिरा गांव में मंगलवार शाम को हुई भारी बारिश के कारण एक मकान अचानक ढह गया। हादसे का शिकार होने से परिवार बच गया, लेकिन करीब 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
सरपंच प्रतिनिधि रामदेव शिवराण ने बताया कि मकान मालिक पदमाराम जाट, जो बीपीएल श्रेणी से चयनित हैं और भेड़ बकरियां चराते हैं तथा खेती भी करते हैं, मंगलवार सुबह अपनी भेड़-बकरियों को चराने ले गए थे। उनकी पत्नी चाय और खाना लेकर उन्हें मिलने गई थीं। इसके बाद, बारिश रुकने के बाद, उनके चार बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे। अचानक, जोरदार धमाके के साथ मकान ढह गया।
मकान के मलबे में रखा मूंग, मोठ, गवार, गेहूं और बाजरी से भरी बोरियां भीग गईं। इसके अलावा, घर में रखे जेवरात और अन्य घरेलू सामान भी मलबे में दबकर नष्ट हो गए। गनीमत रही कि धमाके की आवाज सुनकर घर के बाहर खेल रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। ग्रामीण मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे सामान को बाहर निकालने में जुट गए।
सरपंच प्रतिनिधि रामदेव ने बताया कि मकान का आधा हिस्सा पहले से बना हुआ था और बाकी हिस्सा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हाल ही में बनाया गया था, जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
रामदेव ने नोखा विधायक सुशील डूडी को हादसे की सूचना दी है और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार दो दिन की बारिश के कारण मकान ढह गया और अब पीड़ित परिवार को बारिश के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर होना पड़ेगा।