नोखा में एक पेड़ मां के नाम अभियानः ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, देखभाल करने की जिम्मेदारी दी
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान एक पेड़ मां के नाम अभियान ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम के तहत नोखा पंचायत समिति परिसर, उपखण्ड कार्यालय परिसर और तहसील परिसर में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड़ व प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड के नेतृत्व में कर्मचारियों ने पौधारोपण किया।
उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि आज इस कार्यक्रम के तहत जो भी पौधे लगाए हैं, उनका सभी कर्मचारियों को ध्यान रखाना है। क्योंकि पेड़ हमारे ग्लोबल वार्निंग से बचाने में सहायक सिद्ध होते है। प्रधान प्रतिनिधि आत्माराम तर्ड ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार एक पेड़ मां के नाम से कार्यक्रम के तहत सभी की यह जिम्मेदारी बनती है कि प्रत्येक पेड़ की सुरक्षा व उसकी देखभाल करना हमारा नैतिक कर्तव्य है।
इस अवसर में तहसीलदार चन्द्रशेखर टाक, कार्यवाहक विकास अधिकारी सदासुख, नायब तहसीलदार नरसिंह टाक, सहायक विकास अधिकारी राजेश व्यास, दशरथ सिंह, सहायक अभियन्ता मोनिका, सीडीपोओ मंजू सोनी, पशु चिकित्सा अधिकारी बीरमाराम, सहायक अभियन्ता जलदाय विभाग राजेश एवं उपखण्ड कार्यालय के जयदयाल शर्मा, मोहित एवं पंचायत समिति के रुपाराम गोदारा, रामसिंह, राजेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश लोल आदि उपस्थित थे।
इस अभियान के कंट्रोल रुम प्रभारी रुपाराम गोदारा ने बताया कि आज अभियान के तहत नोखा पंचायत समिति की 43 ग्राम पंचायतों में पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 11600 से अधिक पौधे लगाए गए। एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत आज उपखण्ड अधिकारी गोपाल जांगिड़ के अधिकारी आवास पर आपनी माता माया देवी, धर्मपत्नी प्रियंका ने अपनी पुत्री के घनिष्ठा के हाथों से पौधारोपण किया।