रात 11 बजे बाद बिना वजह घूम रहे वाहनों और लोगों के खिलाफ होगी कार्रवाई : नोखा सीओ
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। स्वतंत्रता दिवस और त्यौहारो को देखते हुए रविवार को नोखा थाने में सीएलजी बैठक हुई। बैठक में सीओ हिमांशु शर्मा ने कहा कि सीएलजी सदस्य व गणमान्य लोग सक्रिय रहकर अपराध रोकथाम में अपनी भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रात्रि 11 बजे बाद बिना वजह घूम रहे वाहनों और लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही शुरू की जाएगी।
सीआई हंसराज लूणा कस्बे के सभी बाजारों में व्यापार करने वाले व्यापारियों से आग्रह करते हुए कहा कि त्योहारो के कारण आम लोगों का बाजार में आवागमन ज्यादा रहेगा इसलिए व्यापारी अपनी दुकानों के आगे अनावश्यक अतिक्रमण न करें अन्यथा पुलिस कार्रवाई करेगी। बाजारों में सादी वर्दी में महिला और पुरुष जवान तैनात किए जाएंगे। बिना कारण आवागमन बाधित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बिना सत्यापन के अपने घरों और प्रतिष्ठानों में नया नौकर न रखें पुलिस ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वह बिना सत्यापन किए अपने घरों और प्रतिष्ठानों में नया नौकर न रखें और जिस किसी को नौकर रखना है उसका वेरिफिकेशन पुलिस थाने में अवश्य करवाए ताकि किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत उनका पता लगाया जा सके। पुलिस ने आमजन से आग्रह करते हुए कहा कि यदि वह किसी कारण बस अपना मकान बंद करके जा रहे हैं तो अपने बंद मकान की सूचना पड़ोसी को अवश्य दे। क्योंकि वर्तमान समय में चोर बंद मकान को अपना निशाना बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। पुलिस द्वारा सभी वार्डों में गश्त की व्यवस्था की गई है लेकिन हमें भी इस बारे में जागरूक होना होगा।
बैठक में सीएलजी सदस्यों ने क्षेत्र में बढ़ रहे हैं नशे के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मांग करते हुए का सरकारी स्कूलों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थी वर्तमान में नशे के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। हम सब की जिम्मेदारी बनती है कि उनकी काउंसलिंग करके उन्हें नशे के दलदल में जाने से रोक सके। इसके लिए समय-समय पर पुलिस द्वारा क्षेत्र के स्कूलों में सेमिनार आयोजित किए जाए। बैठक में नारायण जोशी, देवकिशन चांडक, अमरसिंह राठौड़, शिव दमानी, भगवानाराम भादू, बिरजू भाटी, राजेन्द्र डागा, शिखर चंद पींचा, सुनील बिश्नोई सहित अनेक लोग मौजूद रहे।