कर्नाटक से चैंपियनशिप जीतकर गांव पहुंची बेटियां:- ग्रामीणों ने ढोल बजाकर-गुलाल उड़ाकर किया स्वागत, व्यापारियों ने भी साफा पहनाकर किया सम्मान
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। कर्नाटक के बेलगांव में हुई अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने के बाद रविवार को टीम और कोच बीकानेर पहुंचे। रेलवे स्टेशन पर कोच विक्रम सिंह के पिता और भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान एवं अर्जुन अवॉर्डी मगन सिंह राजवी, पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई, और गांव के अनेक लोग भी स्वागत के लिए पहुंचे। इसके बाद गांव की ओर जाते समय रास्ते में भी स्वागत और अभिनंदन के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
ढिंगसरी गांव के निवासी मगन सिंह ने इसे अपने लिए दोहरी खुशी का अवसर बताया। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि उनके गांव की बेटियों ने यह उपलब्धि हासिल की और उनके बेटे की कोचिंग सफल रही। पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई ने कहा कि गांव की बेटियों की यह सफलता आने वाले कई सालों तक याद रखी जाएगी।
जहां से निकला काफिला, उड़ा गुलाल, मनाया जश्न
जीत के जश्न का काफिला बीकानेर से रवाना होकर नोखा पहुंचा, जहां शहीद जगदीश बिश्नोई स्मारक पर सैकड़ों लोगों ने ढिंगसरी सरपंच धर्मवीर सिंह राजवी, पार्षद देवकिशन चांडक, प्रेमदान चारण, ओमप्रकाश बिश्नोई, और केशूराम गोदारा के साथ विजेता टीम का अभिनंदन किया और उनका हौसला बढ़ाया। इसके बाद काफिला नोखा के कटला चौक पहुंचा, जहां महाराजा गंगा सिंह जी और सेठ सुगनचंद जी पारख की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया।
गंगा सिंह की मूर्ति पर सब्जी व्यापार मंडल के भंवर सिंह, प्रताप सिंह भाटी आदि ने खिलाड़ियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया। जब काफिला शहर के बीच से गुजरा, तो वहां मौजूद नोखा शहरवासियों ने विजेता टीम और कोच का अभिनंदन किया। घंटाघर पर व्यापार मंडल द्वारा स्वागत सत्कार कर मिठाई खिलाई गई।
पंचारिया चौक में अनोप पंचारिया, नारायण पंचारिया, मांगीलाल पंचारिया, और राधेश्याम पंचारिया द्वारा सभी को अल्पाहार करवाया गया और पुष्पमालाओं एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। जाट छात्रावास में केशूराम गोदारा, चंपालाल और तेजाराम फ़ौजी ने टीम का स्वागत और सम्मान किया गया।
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मंजुदेवी पंचारिया व वार्ड नं 24 के पार्षद डॉ.सीताराम पंचारिया ने रोड़ा रोड स्थित अपने भारत पेट्रोल पंप पर सभी विजेता खिलाड़ियों ओर कोच विक्रम सिंह का पुष्पमालाओं के द्वारा स्वागत सत्कार किया।।
नोखागांव के स्टैंड पर अशोक कुमार व्यास, सुरेंद्र सिंह, मुरली गोदारा, लाधु सिंह, भवानी सिंह, श्याम सिंह, और राजेंद्र सिंह आदि ने ढोल-नगाड़ों के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया। रोड़ा गांव में सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह, अर्जुन सिंह, सुरेंद्र सिंह, मनोहर सिंह, धूड़ सिंह, आनंद मल, और भंवर करनाणी आदि ने टीम का स्वागत किया।