महावीर इंटरनेशनल अपेक्स का स्वर्ण जयंती वर्ष: रीजन-5 की प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी तथा नोखा वीर केंद्र के 26 में स्थापना दिवस का कार्यक्रम हुआ आयोजित
नोखा टाइम्स न्यूज, नोखा।। महावीर इंटरनेशनल अपेक्स के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में रीजन-5 की प्रबुद्ध नागरिक संगोष्ठी तथा नोखा वीर केंद्र के 26 में स्थापना दिवस का कार्यक्रम पारख भवन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मंच पर आसीन अतिथि गणों द्वारा भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर सामूहिक प्रार्थना से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सीए सुधीर जैन ने कहा कि हमारी संस्था 50 वें वर्ष में प्रवेश कर गयी है और समय परिवर्तनशील होता है। उसी के अनुसार सामाजिक व्यवस्थाओं में भी परिवर्तन होना संभव है इसलिए हमें वर्तमान परिवेश के अनुसार सेवा कार्य तय करने होंगे। इसके लिए हमें नए यूथ केंद्र खोलना वह पुराने केन्द्रों को सक्रिय व सशक्त करना होगा क्योंकि युवा आधुनिक वातावरण को सरलता से स्वीकार करते हुए उस अनुरूप सेवा कार्य कर सकता है।
विशिष्ट अतिथि नोखा तहसीलदार चंद्रशेखर टाक ने कहा कि किसी भी सामाजिक संस्था के लिए निरंतर नए सोपान तय करते हुए 50वें वर्ष में प्रवेश करना संस्था के लिए गौरव की बात है साथ ही समाज के लिए भी सुकून देने वाला है की ऐसी संस्थाओं के माध्यम से सामाजिक सरोकारों को मजबूती मिलती है। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल की वर्चुअल सेंटर योजनाओं को संस्था के लिए ओर मजबूती प्रदान करने वाला तथा युवाओं को संस्था की ओर आकर्षित करने वाला दूरगामी कदम बताया। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल बांठिया ने महावीर इंटरनेशनल की संगठनात्मक रचना व आगामी गतिविधियों की जानकारी दी।
नोखा केंद्र चेयरमैन सुरेंद्र हीरावत ने स्वागत भाषण व केंद्र का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। रीजनल सचिव राजेंद्र सिंह राठौड़, बीकानेर जोन चेयरमैन संजय बैद, अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण निदेशक वीर रविंद्र जैन, नोखा वीरा केंद्र चेयर पर्सन मंजू बैद, चंपालाल डागा, बनवारी लाल डेलू आदि ने भी विचार व्यक्त किये। भामाशाह सम्मान में आसकरण मूलचंद पारख चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी मोहनलाल पारख, शेरमल मांगीलाल संचेती चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी मांगीलाल संचेती को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपेक्स ट्रस्टी किशनलाल कांकरिया, चारु नाहटा, गवर्निंग काउंसिल मेंबर संतोष बांठिया, डॉ.एम.पी.तिवारी, श्रुति बोथरा बीकानेर, दिलीप मिश्रा सूरतगढ़, सुरेश सिढाना सूरतगढ़, जॉन कनविंनिएटर सुषमा बजाज, हेमराज शर्मा फलोदी, महेन्द्रकुमार कोचर अलाय, नोखा केंद्र के डॉ. सुन्दरलाल सुराणा, कोषाध्यक्ष रामेश्वर लाल छींपा, यूथ केंद्र चेयरमैन विनोद सुराणा, सचिव दीपक जोशी, वीरा केंद्र सचिव संजू चांडक, कमला मरोठी सहित तीनों केंद्रों के पदाधिकारी व सदस्यगण, शिवनारायण झंवर, शिवकरण डेलू, मोतीलाल डागा, भूपेंद्र सिंह कक्कू, रुपाराम जाखड़, जयकरण चारण, राजकुमार पारीक, जयदेव बिठू, अशोक धारणीया, राधामणी चितलंगी सहित अनेक प्रतिष्ठित जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया तथा संचालन एडवोकेट रचना पारीक ने किया। कार्यक्रम पश्चात स्वरुचि भोज का आयोजन किया गया।