सावन के चौथे सोमवार पर मंदिरों में उमड़े श्रद्धालुः हर हर महादेव के गूंजे जयकारें, ग्रामीण अंचल में भी विशेष पूजा अर्चना का चला दौर
नोखा टाइम्स न्यूज़,नोखा।। नोखा उपखंड क्षेत्र में सावन के चौथा सोमवार पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। सुबह से ही बाबा के जलाभिषेक और रुद्राभिषेक का दौर शुरू हो गया था। दिनभर भांग, धतूरे, दूध और नैवेद्य से भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक चला।
सदर बाजार स्थित श्रीकृष्ण मंदिर में पंडित पुरूषोत्तम महाराज के नेतृत्व में विशेष पूजा अर्चना की गई। मंदिर सोमवार को श्रद्धालुओं से भरा रहा। वही अलग अलग पहर में श्रृंगार किया गया। वहीं भूतनाथ मंदिर, तिरूपति नगर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, गंगा गौशाला स्थित पशुपतिनाथ मंदिर, तहसील स्थित अंकेश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ को अक्षत, फूल, धतूरा और भांग चढाकर मन्नते मांगी गई। अंकेश्वर महादेव मंदिर में रामकिसन महाराज के सानिध्य में पूजन किया गया। शांतिवन स्थित भूतनाथ मंदिर में पूर्व पार्षद मनोज ओझा के नेतृत्व में पूजा अर्चना की गई। शहर के विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही हैं।
काकड़ा के केलिया धाम में सावन सोमवार को 12वीं बार महारुद्राभिषेक का आयोजन पंडित कमल पारीक के सानिध्य में हुआ। 11000 बिल्वपत्र, गाय का दुग्ध व अन्य सामग्री से भोलेनाथ का महारुद्राभिषेक हुआ। इस बार केलिया धाम शिव भक्त मंडल ने एक अनूठी पहल की 80 पौधे जो प्रकृति को हरा भरा करे व पक्षियों के लिए 50 पालसिए वितरित किए गए। और सभी को पेड़ की देखरेख का जिम्मा दिया। जिन जिन को पेड़ दिए उनके देखरेख का काम केलिया धाम शिव भक्त मंडल करेगा।